23 September – एक दिवसीय धरना

बब्लू महतो हत्याकांड: 23 सितंबर को परवलपुर में न्याय के लिए लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी का धरना

बिहारशरीफ।लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश धानुक उर्फ अरमान देव ने नालंदा जिले के परवलपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरे के दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए मृतक बब्लू महतो को न्याय दिलाने के लिए आगामी 23 सितंबर को परवलपुर प्रखंड मुख्यालय में धरने का आवाह्न किया। यह धरना दिन में 11 बजे से शुरू होगा।

मुकेश धानुक ने जनता से एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाने की अपील की और कहा कि जिले में अतिपिछड़ों और दलितों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ अब आवाज उठाने की जरूरत है। उन्होंने बिहार सरकार से मांग की कि बब्लू महतो के हत्यारों को प्रशासन द्वारा बचाया जा रहा है, ऐसे प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत बर्खास्त किया जाए और दोषियों को फांसी की सजा दी जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन द्वारा सामाजिक कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों पर दर्ज किए गए मुकदमों को अविलंब रद्द किया जाए। इसके साथ ही, मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की भी मांग की गई।

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महासचिव सीताराम सिंह चंद्रवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष विरमणी मंडल, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमोद कुमार, नवीन कुमार, विरमनी राउत, रूपलाल राउत, मुंद्रिका प्रसाद सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Scroll to Top